नैनीताल । भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान की शनिवार को नैनीताल क्लब में हुई समीक्षा बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई ।
बैठक में तय हुआ कि विधानसभा स्तर पर शक्तिकेंद्र संयोजक, प्रभारी एंव विस्तारकों की कार्यशाला 10 से 14 मार्च तक होगी । शक्ति केंद्रों के सम्मेलन राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होनी है ।
बूथ समिति का गठन एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति पर चर्चा 15 से 20 मार्च तक व बुथ समिति का गठन व पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति 21से 25 मार्च तक की जाएगी । बुथ समिति एंव पन्ना प्रमुखों की डाटा एंट्री 26 से 31मार्च तक होगी । इसके अलावा भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल, समरसता दिवस बाबा साहब डा•भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर गोष्ठी कार्यक्रम 14 अप्रैल, पन्ना समिति का गठन 15 से 22 अप्रैल तक, पन्ना समिति की डाटा एंट्री 23 से 29 अप्रैल तक, प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण 30 अप्रैल पर वृहद आयोजन करना तय हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट द्वारा की गई । बैठक में अतिथि के रूप में जिला महामंत्री नवीन भट्ट , जिला उपाध्यक्ष लाखन सिंह निगलटिया , जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, बुथ सशक्तिकरण अभियान की विधानसभा संयोजक व विधायक श्रीमती सरिता आर्या थी । इसके अलावा
विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट , सोबन बिष्ट , नंदी खुलबे , पंकज अद्वैती,
चारों मंडलों के शक्तिकेंद्रों के 40 संयोजक , 40 प्रभारी,राष्ट्रपति अभिभाषण के 16 संयोजक, बुथ सशक्तिकरण के 20 संयोजकों के अलावा
दयाकिशन पोखरिया, कविता गंगोला, तारा राणा, रीना मेहरा ,सोनू साह, ज्योति गोस्वामी,प्रगति जैन, मोहन नेगी, मोहित लाल साह, आशू उपाध्याय, रोहित भाटिया, संतोष कुमार, अरुण कुमार, संजय चंदेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।