नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. महेंद्र राणा ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय की सत्र 2023-2024, एन०ई०पी० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थान के विद्यार्थियों को एत्दद्वारा सूचित किया जाता है कि एन०ई०पी० प्रथम सेमेस्टर से आच्छादित विद्यार्थी उक्त संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्धति की सुधार परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप यथावत आयोजित की जायेगी।