कौन होगा नया मंडल अध्यक्ष ? सम्भावित दावेदारों ने तेज की लॉबिंग ।
नैनीताल । भाजपा के नैनीताल नगर मंडल व नैनीताल के आसपास के ग्रामीण मंडल के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिये कल (आज) 15 फरवरी को नैनीताल क्लब में पार्टी के चुनाव प्रभारी रायशुमारी करेंगे ।
नगर मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों मंडलों के लिये नियुक्त प्रभारी दोपहर 12 बजे से नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं से नए मंडल अध्यक्ष के मनोनयन के लिये अपनी राय देने के लिये पहुंचने की अपील की है ।
इधर नैनीताल मंडल के नए अध्यक्ष के लिये पार्टी के संभावित दावेदारों द्वारा पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ लॉबिंग तेज कर दी है । इन सम्भावित दावेदारों में वर्तमान नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, सभासद मनोज साह जगाती, मोहित साह, मोहन सिंह नेगी, नवीन जोशी कन्नू, ज्योति ढूंढियाल, सन्तोष कुमार आदि के नाम मुख्यतः उभर कर आये हैं ।
सम्भावना है कि नैनीताल शहर व नैनीताल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष में से एक पद आरक्षित वर्ग यानि महिला या अनुसूचित जाति के खाते में जा सकता है ।