नैनीताल । हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम भवाली डिपो की बस संख्या यूके 07 टीए -3250 हनुमान मंदिर और बल्दियाखान के बीच मंगलवार की सुबह असंतुलित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई की तरफ लटक गई।
इस दौरान बस के टकराते ही बसे में सवार यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी । बाद में यात्रियों को रोडवेज बस के आपात कालीन द्वार से एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक बस में 30 यात्री सवार थे । संयोग से बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई। यात्रियों का कहना था हनुमान जी कृपा से सभी यात्री सकुशल बच गए।