देहरादून । शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति एवं रा. इं. कॉ. डोभालवाला के तत्वावधान में 29 मई से 10 जून  तक आयोजित निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास हेतु समर कैंप “एक छोटी सी छलांग” का शनिवार को समापन हो गया ।
   समापन अवसर के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार रावत- मुख्य शिक्षा अधिकारी, गुरदेव सिंह वार्ने- प्रबंध निदेशक, उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ  बायो मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत- मैती आंदोलन के जनक, डॉ. कुणाल शमशेर मल्ला- प्रबंध निदेशक, ओलम्पस हाई, डा. प्रमिला मल्ला- प्रधानाचार्या, ओलम्पस हाई, सुरेंद्र सिंह बिष्ट-प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला, शिविर  संयोजक- स्वामी एस. चन्द्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया । सरस्वती वंदना के पश्चात् अगन्या भंडारी ने गणेश वंदना नृत्य में किया, तत्पश्चात अतिथि सत्कार के साथ बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
    बच्चों ने गढ़वाली नृत्य चैत कि चेत्वाली… के बाद राजस्थान का सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य प्रस्तुत किया व अगन्या भण्डारी ने कत्थक  नृत्य प्रस्तुत किया ।
    कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों द्वारा समर कैंप में बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी को देखा और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने को  कहा ।
       सीईओ रावत ने समर कैम्प के  संयोजक स्वामी जी को सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने को कहा, गुरदेव सिंह  वार्ने ने गरीब बच्चों के आगे की पढाई हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया । डा. कुनाल मल्ला ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को शिक्षा लगन से प्राप्त करने को प्रेरित किया । पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने 25 जून को मातृभाषा दिवस के  रुप में घर- परिवार के साथ मनाने पर जोर दिया ।
    समर कैम्प में विशेष योगदान देने वाले अध्यापक आनंद  कंडारी, बीना शर्मा, प्रेरणा , रेनुका , अंजली रावत, शिवानी रावत, गायत्री भण्डारी, लीना पटेल, हेम लता, कंचन आर्य, सचिन वर्मा, शैलेश वर्मा तथा  विशेष सहयोग करने हेतु गोविन्द कठैत, मयंक खण्डूरी, राजीव पटेल, अमृत  सिंह, आनंद छेत्री, सतेन्द्र बिष्ट, ममता  उनियाल को सम्मान-पत्र के साथ ही  चिपको आंदोलन की प्रेरणाश्रोत गौरा देवी का चित्र भेंट किया ।
    प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा स्वामी जी के द्वारा  किये गए प्रयास की सराहना की ।
   कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक के अतिरिक्त महेन्द्र चमोली, लक्ष्मी चन्द, गोविन्द गुसाई, पूजा चन्द्रा, अभ्यंश चन्द्रा, राखी परमार, सजवान मैडम सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग  उपस्थित रहे।  कार्यक्रम से पूर्व बच्चों के लिए  कठपुतली का शो किया गया । जिससे बच्चे बहुत आनंदित हुए । कार्यक्रम के समापन पर सभी को मयंक खंडूरी एवं महेंद्र चमोली के सहयोग से जलपान कराया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page