नैनीताल । रोटरी क्लब नैनीताल ने सी आर एस टी इंटर कॉलेज को 10 कम्प्यूटर का पूरा किट भेंट किया है ।
मंगलवार को सीआरएसटी इण्टर कालेज नैनीताल के नवीनीकृत कंप्यूटर कक्ष तथा पूर्व रूप से सुसज्जित कंप्यूटर लैब लोकार्पण किया गया। रोटरी क्लब आफ नैनीताल की ओर आर आई डिस्ट्रिक्ट 3110 तथा वालमेट टेक्नोलोजीज प्राइवेट लिमिटेड की मदद से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना के तहत विद्यालय को 10 कंप्यूटर व प्रिंटर आदि प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का विधिवत सुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विदयालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया गया।डॉ गौरव भाकुनी ने सभी का आभार व्यक्त कर भविष्य में भी इसी तरह की सहायता की उम्मीद की।
मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक् 3012 गवर्नर, एकेएस मेंबर सुभाष जैन , विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ0इंदु कुमार पांडे,
विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति आईआई टी रुड़की, डॉ पी के पांडे, विशिष्ट अतिथि .पूर्व चेयरमैन के एन एस बी लि आलोक साह, रोटरी क्लब ट्रेनर और रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल,
ने कहा कि रोटरी के मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल की पहल पर मंडल 3110 और बेल्मांट टेक्नॉलोजी के साझा सौजन्य से जनपद के विभिन्न स्कूलों में कंप्यूटर दिए गए । ताकि छात्र समय से पीछे ना रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, ,राजेश साह आलोक साह, प्रधानाचार्य बीएसएसबी बिशन सिंह मेहता ,मनोज बिष्ट गुड् , शैलेन्द्र चौधरी, रितेश साह , रोटरी क्लब के सदस्य आर बी सिंह , अतुल साह , जीतेन्द्र साह , जे के शर्मा , विजय कृष्ण ,मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , विक्रम स्याल आदि उपस्थित थे।
संचालन डॉ एस एस बिष्ट ने किया ।