नैनीताल। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत रोटरी क्लब द्वारा बुधवार को बोट हाउस क्लब में आजादी के 75 वर्षों के सफर का जश्न मनाया गया। इसके साथ ही 20 बच्चों को रोटरी इंट्रेक्ट क्लब का मेंबर बनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में चीफ गेस्ट ब्रिगेडियर विजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी शीला सिंह , विशेष अतिथि कर्नल अजय सिंह व उनकी पत्नी अंजली सिंह रहे। ऑल सैंट स्कूल की प्रधानाचार्या किरन जरमाया गेस्ट ऑफ ऑनर रही।
कार्यक्रम में ऑल सैंट स्कूल के 12 विद्यार्थी , शिक्षक और वसुंधरा कम्युनिटी क्लब नौकुचियाताल के 8 बच्चे शामिल हुए।
इस दौरान सभी बच्चों को रोटरी इंट्रैक्ट क्लब का मेंबर बनाया गया, साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
रोटरी क्लब द्वारा सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अन्नू लांबा द्वारा किया गया।
बता दें की सामाजिक हित मे सदैव आगे रहने वाले रोटरी क्लब द्वारा आगामी 21 अगस्त को सातताल रोड पर स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया जाएगा।वहीं
24 अगस्त बीडी पांडे अस्पताल में सेनिटेशन वर्कर व हेल्थ वर्कर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 10 सितंबर को रोटरी क्लब द्वारा लेक क्लीन ड्राइव के तहत मानव श्रंखला बनाई जाएगी और स्कूल के बच्चों , नासा , एस 3 ग्रीन आर्मी और हिल्लदारी के सदस्यों के साथ मिल कर रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान में वृहद लेक क्लीन ड्राइव कराई जाएगी , साथ ही टीचर्ज़ डे को भी बढ़ – चढ़ के सितम्बर माह में रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें पाँच अध्यापकों का सम्मान भी किया जाएगा ।
इस दौरान रोटेरियन अध्यक्ष बबिता जैन , पीडीजी सुभाष जैन क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल , सचिव नरेन्द्र लांबा, उपाध्यक्ष जेके शर्मा, विजय ,कृष्ण, उषा भसीन ,जितेंद्र शाह, डीके शर्मा, अन्नू लांबा, डॉ. सोरीन, संजय शर्मा, उषा भसीन ,
मीरा स्याल व गुरविंदर कौर मौजूद रहें।