नैनीताल । रन टू लिव ट्राईथलन नैनीताल की टी शर्ट शनिवार को लॉन्च की गई।
कार्यक्रम में सेंट जोजेफ कालेज नैनीताल के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो एवम संस्था के सदस्य हरीश तिवारी, हरीश नयाल, सिमर आनंद, धर्मेंद्र शर्मा, जेफ्री बोर्जेस उपस्थित रहे। कार्यक्रम 23 अप्रैल सुबह 7 बजे प्रारंभ होगा। दौड़ को जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे। ट्राईथलन में देश के 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संस्था के सदस्य भुपाल नयाल, धीरेंद्र भाकुनी, हिमांशु जोशी, सागर, ऋषभ, पंकज, मनीष जोशी, बालम मेहरा, खजान डंगवाल, कमल बिष्ट, वीरेंद्र शाह, ईश्वर, विनोद पंत, लाल सिंह बिष्ट, रवि खनका आदि तैयारियों में जुटे रहे।
कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे सेंट जोजेफ कालेज नैनीताल में होगा। समापन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत एवम उप निदेशक खेल उत्तराखंड राज्य सुरेश पांडे उपस्थित रहेंगे।