नैनीताल । नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त होने एवं पालिका की कार्यप्रणाली पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है।
सचिन नेगी ने कहा कि निकाय चुनाव का समय नजदीक आ चुका है एवं निकाय चुनावों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी छवि धूमिल करने एवं उनके कार्यकाल के दौरान जनहित, पालिका हित एवं कर्मचारी हित में किये गये एवं किये जा रहे कार्यों को नजरअंदाज किये जाने की साजिश बताया गया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उनके कार्यकाल में अब तक पालिका सीमान्तर्गत समस्त वार्ड क्षेत्रों एवं पर्यटक स्थलों में लगभग 05 करोड़ से अधिक के विकास कार्य सम्पादित करवाये गये है एवं उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्यों का लाभ स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नगर में आने वाले पर्यटकों को भी प्राप्त हो रहा है।
उनके द्वारा पालिका हित एवं कर्मचारी हित में समय-समय पर स्वयं के स्तर से पूर्ण सर्मपण भाव से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। किन्तु भाजपा के पास कोई मुद्दे न होने के कारण नगर पालिका में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये जा रहे हैं । उन्होंने इन अनियमितताओं की जांच की मांग को निराधार एवं सत्यता से परे बताया है।
सचिन नेगी ने पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त होने व वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच प्रशासन स्तर से करवाया जाना आवश्यक बताते हुए कहा कि वे इस जांच में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होंने पुनः दोहराया कि उनके पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए जनसुविधा एवं पालिका हित में किये गये विकास कार्यों के परिणाम भविष्य में अनेक वर्षों तक दिखाई देंगे ।