नैनीताल। घर से घूमने के लिए पैसे मिलने पर एक युवक झील में कूदने पहुंच गया जिसे राहगीरों ने उसे रोक कर पुलिस के हवाले किया गया ।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल मेविला कम्पाउंड निवासी 20 वर्षीय युवक ने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया था। घूमने के लिए युवक ने घर से पैसे की मांग की। घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण युवक की मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया। युवक घर से गुस्से में बाजार की ओर आ गया। वह झील में कूदने के लिए ठंडी सड़क पहुंच गया। युवक झील में कूदने के लिए झील के किनारे पहुंचा ही था कि राहगीरों ने उसे देख लिया। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले आई।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि युवक की काउंसलिंग करने के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।