नैनीताल । नारायननगर से लापता किशोरी के शव नैनी झील से बरामद हो गया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले यह किशोरी परिजनों से नाराज होकर घर से गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो किशोरी को आंखरी बार रात को 10 बजकर 41 मिनट में नयना देवी मंदिर से ठंडी सड़क को जाते देखा था। जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने जब झील किनारे खोजबीन की तो झील में किशोरी का चप्पल मिला। जिससे उसके द्वारा झील में कूदने की आशंका जताई गई। आशंका के आधार पर पुलिस ने झील में कांटे डालकर किशोरी के शव को खोजने की कोशिश की लेकिन किशोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। इधर रविवार की सुबह झील में किशोरी के शव बरामद हो गया है।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि नारायण नगर क्षेत्र निवासी किशोरी के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।