नैनीताल । बागेश्वर से खड़िया ले जा रहे केंटर ने नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार के पास खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार में टक्कर मार दी । जिसमें वे बाल-बाल बच गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करीब दो बजे केंटर संख्या
यूके 04 सी बी 9107और सेलेरियो कार संख्या यूके 04 एई 0930 की आमने सामने
की टक्कर में जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक
कैलाश टम्टा सहित चालक हरेंद्र सिंह नेगी और एक अन्य सवार दयाल चंद्र बाल
बाल बच गए। बता दें कि केंटर पहाड से खडिया लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा
था और कार में सवार लोग नैनीताल की ओर आ रहे थे। डोलमार के के पास केंटर
चालक ने गलत दिशा में जाकर कार को जबरदस्त टक्कर मार दी गनीमत रही कि कार
चालक सहित सवार सभी चारों लोग सकुशल बच गए, लेकिन सेलेरियो बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने
बताया कि चालक नशे में था जिस कारण दुर्घटना हुई। श्री टम्टा की तहरीर के
बाद पुलिस ने केंटर चालक मनोज गढिया निवासी कपकोट बागेश्वर को हिरासत में
लेकर मेडिकल हेतु हल्द्वानी भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करीब दो बजे केंटर संख्या
यूके 04 सी बी 9107और सेलेरियो कार संख्या यूके 04 एई 0930 की आमने सामने
की टक्कर में जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक
कैलाश टम्टा सहित चालक हरेंद्र सिंह नेगी और एक अन्य सवार दयाल चंद्र बाल
बाल बच गए। बता दें कि केंटर पहाड से खडिया लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा
था और कार में सवार लोग नैनीताल की ओर आ रहे थे। डोलमार के के पास केंटर
चालक ने गलत दिशा में जाकर कार को जबरदस्त टक्कर मार दी गनीमत रही कि कार
चालक सहित सवार सभी चारों लोग सकुशल बच गए, लेकिन सेलेरियो बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने
बताया कि चालक नशे में था जिस कारण दुर्घटना हुई। श्री टम्टा की तहरीर के
बाद पुलिस ने केंटर चालक मनोज गढिया निवासी कपकोट बागेश्वर को हिरासत में
लेकर मेडिकल हेतु हल्द्वानी भेजा है।