नैनीताल । हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 19 वीं रैंक प्राप्त भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्रा साक्षी बिष्ट एन. डी. ए. की तैयारी कर रही है ।
साक्षी बिष्ट ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.40फीसदी अंक हासिल किए । उसके हिंदी में 100,विज्ञान में 99,अंग्रेजी व गणित में 94,सामाजिक विज्ञान में 90 व संस्कृत में 86 नम्बर हैं ।
बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली साक्षी ने साबित किया है कि सफलता हासिल करने के लिये पैंसा ही सब कुछ नहीं होता । उसके पिता पूरन सिंह व माता खष्टी देवी, शीतलाखेत मटेला अल्मोड़ा में खेती बाड़ी करते हैं । जबकि वह नैनीताल के सात नम्बर में अपने चाचा मदन बिष्ट व चन्दन बिष्ट के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है । साक्षी फुटबॉल की भी उत्कृष्ट खिलाड़ी है ।
साक्षी की दो और बहनें हैं । बड़ी बहन अंजली बिष्ट भी आज ही घोषित हुए इंटर बोर्ड परीक्षा में करीब 76 फीसदी अंको के उत्तीर्ण हुई है । वह भी अपने चाचाओं के साथ रहकर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में अध्ययनरत है । जबकि सबसे छोटी बहन गांव में ही पढ़ाई कर रही है ।
उनके दोनों चाचा यहां प्राइवेट जॉब करते हैं ।
साक्षी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता,व्यवस्थापक ज्योति प्रकाश,प्रो.नीता बोरा शर्मा व समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है ।