नैनीताल । मल्लीताल निवासी एक महिला से साइबर
ठगों ने डाक कर्मी बनकर 32 हजार की रकम ठग ली। महिला ने कोतवाली में
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अयारपाटा निवासी पल्लवी बिष्ट ने तहरीर देकर कहा है कि बीते 14 नवंबर को
उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। दूसरी ओर से बात कर रहे युवक
ने खुद को पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बताते हुए उसका घर का पता गलत होने की बात
कही। युवक ने संबंधित पते को सही करवाने के लिए कुछ कार्रवाई करते हुए दो
रुपये भेजने को कहा। उसके पेमेंट करने के कुछ देर बाद उसके खाते से सात
किश्तों में 32 हजार रुपये कट गए। मैसेज देखने पर उसे ठगी का अहसास हुआ।
कोतवाली के एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि पीडित महिला द्वारा साइबर सेल
में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली स्तर पर भी मामले की जांच की जा
रही है।