सानिया मिर्जा की गिनती भारत की महान टेनिस खिलाड़ियों में होती है, लेकिन उन्हें अपने करियर के आखिरी ग्रैंडस्लैम में हारकर विदाई लेनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्सड डबल्स में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी की ब्राजील की Luisa Stefani और Rafael Matos ने 7-6 और 6-2 से हरा दिया. सानिया का ये आखिरी ग्रैंडस्लैम है. उन्होंने ऐलान किया था कि यूएई में WTA 1000 चैंपियनशिप खेलकर टेनिस को अलविदा कहेंगी.

 

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार मिली. भारतीय जोड़ी को ब्राजील की Luisa Stefani और Rafael Matos जोड़ी ने पहले सेट में 6-7 हारकर पहला सेट गंवाना पड़ा. वहीं, दूसरे सेट में 6-2 से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ मुकाबला भी गंवा दिया.

 

 

इस तरह से सानिया का अपने ग्रैंडस्लैम करियर का अंत खिताब के साथ करने का सपना पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. सानिया ने अपने करियर में तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. उसमें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009, फेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 के खिताब शामिल हैं.

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के नए कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल का कूटा ने किया स्वागत ।

 

 

सानिया 2022 में ही संन्यास लेना चाहती थीं, लेकिन चोट की वजह से आखिरी में यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं.

 

सानिया मैच के बाद भावुक हो गई और बमुश्किल अपने आंसू थाम पाईं. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं रोती हूं तो यह खुशी के आंसू होंगे. मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न से हुई थी.’

 

 

सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैंने 2005 में 18 साल की उम्र में यहां शुरुआत की थी और तब मैं सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली थी. मुझे यहां बार-बार आने और कुछ टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का सौभाग्य मिला और मैंने यहां कुछ अच्छे फाइनल खेले.’

ALSO READ:  नैनीताल जिले में बन्द सड़कों की संख्या 64 हुई । बारिश थमने से मिली राहत । सड़कें खोलने की गति तेज हुई ।

 

 

उन्होंने कहा, ‘रॉड लेवर एरेना निश्चित तौर पर मेरी जिंदगी में विशेष स्थान रखता है तथा अपने ग्रैंडस्लैम करियर का अंत करने के लिए इससे बढ़िया स्थान कोई नहीं हो सकता.’ उनके बेटे इजहान और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने इस मौके को खास बना दिया था.

 

 

बेटे के सामने खेला आखिरी ग्रैंडस्लैम

 

 

सानिया ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बेटे के सामने ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलूंगी, इसलिए यह मेरे लिए खास है. मेरा चार साल का बेटा यहां है और मेरे माता-पिता यहां हैं. रोहन की पत्नी, मेरा ट्रेनर और मेरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में है, जिससे मुझे यहां घर जैसा माहौल लग रहा है.

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page