नैनीताल । नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा डी एस बी परिसर के ए एन सिंह हॉल में “संकल्प” इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या , संस्था अध्यक्ष मंजू रौतेला एवं आयोजक सचिव हरीश राणा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
मुक्त अतिथि ने सभी युवाओं से उत्तराखंड की सांस्कृतिक लोक कलाओं के प्रयोग एवं संरक्षण का आह्वाहन किया। विशिष्ट अतिथि मोहित आर्या ने लगातार चार वर्षों से आयोजित हो रहे कार्यक्रम संकल्प हेतु संस्था को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एम एल साह बाल विद्या मंदिर, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक निशांत, सी आर एस टी, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रतियोगिता में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अमेरिकन किड्स नैनीताल के छोटे छोटे बच्चों के अभिनय ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
निर्णायक दीपक कुमार पुल्स एवं पंकज बोरा रहे। संचालन राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने किया।
इसके पश्चात लोक गायक राकेश खनवाल ने क्रीम पौडरा, हवलदारे की चेली, पहाड़ों की लाली, पारा भिड़े की बसंती, झुमकी पैरी गाकर शमां बांध दिया।
जितेंद्र तोमक्याल ने ओ रंगीली धना, रूमाली का गांठा, साली दीपिका, ओ छोरी कमला, ओ हिमा काफला गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।
इस दौरान आशीष साह, विशाल वर्मा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया, मोहित लाल साह, भरत मेहरा, गीता साह, मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, आशा आर्या, ज्योति ढौंडियाल, दीपा जोशी, सागर बिष्ट, सूरज रावल, चंदन मेहरा, पवन साह, आयुष भंडारी, शुभम कुमार, विकास जोशी, हर्ष चौहान, अनिकेत शर्मा, तन्मय भंडारी, पार्थ साह, कमल कार्की आदि उपस्थित रहे।
ALSO READ: रात्रि में पुलिस ने नैनीताल में की जगह जगह छापेमारी । शराबी,नशेड़ी व अराजक तत्वों पर नजर ।



