नैनीताल । विद्यालय कर्मचारी संघ के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन देकर ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबंधन पर अपने एक कर्मचारी को आवास खाली करने का नोटिस देकर प्रताड़ित करने की शिकायत की । संघ ने जिलाधिकारी को इस सम्बंध में ज्ञापन भी दिया है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि अजय बसन्त नामक कर्मचारी 23 वर्षों से ऑल सेंट्स कॉलेज में सेवारत है । लेकिन कॉलेज द्वारा उसे आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है । संघ ने कहा है कि अजय बसन्त के मां बाप बूढ़े व बीमार हैं और बूढ़े मां बाप से पुत्र को अलग करना उचित नहीं है । संघ ने जिलाधिकारी से इस मामले का समाधान कराने की मांग की है । साथ ही कहा है कि यदि विद्यालय प्रबंधन ने यह उत्पीड़न बन्द न किया तो कर्मचारी संघ ऑल सेंट्स कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करेगा ।
ऑल सेंट्स कॉलेज में इन दिनों ईस्टर अवकाश होने के कारण कॉलेज प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल पाया है । कॉलेज 12 अप्रैल को खुलना है ।