नैनीताल । नैनीताल से आधे एक घण्टे की दूरी पर एक खूबसूरत झरना व तालाब है । यह झरना मई, जून की तपती गर्मी में भी पूरे वेग से बहता है और झरने के नीचे है प्राकृतिक तालाब ।
जंगल के बीच स्थित साफ,सुथरा इस झरने व तालाब का दृश्य अत्यंत मनमोहक है । जहां स्थानीय ग्रामीण व यदाकदा कुछ पर्यटक इस तालाब में नहाने जाते हैं । बरसात में यह झरना पूरे वेग से बहता है तब इस झरने का दृश्य और भी विहंगम हो जाता है ।
यह झरना नैनीताल के समीपवर्ती गांव अधौड़ा-कूण में है । अधौड़ा की दूरी नैनीताल पॉलिटेक्निक से पैदल जाने पर करीब 8 किमी है । यहां पॉलिटेक्निक से मल्ला गैरीखेत, लिंगाधार होते हुए कूण पहुंचा जाता है । जबकि वाहनों से नैनीताल कालाढुंगी मार्ग में बजून से फगुनियाखेत, अधौड़ा,लिंगाधार होते हुए कूण पहुंचा जाता है । यह झरना व तालाब कूण से कुछ ही दूरी पर है । लिंगाधार,अधौड़ा में हाल के वर्षों में कुछ कॉटेज बने हैं यहां आने वाले पर्यटक इस झरने व तालाब को देखने व नहाने आ रहे हैं । लेकिन यह काफी सीमित हैं ।
भाजपा नगर मण्डल नैनीताल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी भवान सिंह मेहरा के साथ इस झरने व तालाब को विकसित करने व इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में ख्याति दिलाने हेतु स्थलीय जायजा लिया । भूपेंद्र बिष्ट ने कहा कि नैनीताल के निकट ही इतना खूबसूरत झरना व तालाब है जिसका अब तक पर्यटन मानचित्र में न होना ताज्जुब की बात है ।
उन्होंने जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग से इस झरने व तालाब का सौंदर्यीकरण कर इस स्थान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की है ।