नैनीताल ।  नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम की मतदाता सूचियों में कई मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में न होनेे, अंकित नाम में कई त्रुटियां होने की शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित मतदान स्थलो पर 5 से 9 अक्टूबर तक कुल 5 दिनों हेतु नामावली मे त्रुटि संशोधन हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

प्रभारी अधिकारी पंचस्थानि चुनावालय
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचस्थानि चुनावालय अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक शिविरों में नामावली में लिपिकीय या मुद्रण की त्रुटि को ठीक करने के साथ ही नामावली में छूटे नाम शामिल किये जायेंगे। उन्होने कहा निर्वाचकों के नाम छूट जाने की शिकायत को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जांच के उपरान्त सत्य पायी जाती है आयोग के निर्देशों में निर्वाचकों के नाम शामिल किये जायेंगे। उन्होंने बताया इन शिविरों में आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा ।

ALSO READ:  ऑल सेंट्स कॉलेज ने जीता 11वें अमर ढिल्लन मेमोरियल इन्टरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब ।

मुख्य विकास अधिकारी श्री पाण्डे ने 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक लगने वाले शिविरों हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। उन्होंने बताया नगर निगम वार्ड 1 से 10 तक के लिए आचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला, वार्ड 11 से 20 तक उप निदेशक जलागम, वार्ड 21 से 30 खण्ड विकास अधिकारी हल्द्वानी, वार्ड 31 से 40 तक नगर सेवायोजन अधिकरी, वार्ड 41 से 50 तक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, नगर निगम वार्ड 51 से 60 तक उप निदेशक रेशम को नोडल अधिकारी नामित किया है।
उन्होेेने नगर पालिका परिषद रामनगर वार्ड 1 से 10 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर तथा वार्ड संख्या 11 से 20 तक के लिए खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने नगर पालिका परिषद नैनीताल वार्ड 01 से 8 तक के लिए जिला पर्यटन अधिकारी तथा वार्ड 9 से 15 तक के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया है।

ALSO READ:  आदेश-: रेलवे अग्रिम आरक्षण (एडवांस रिजर्वेशन) के लिये 1 नवम्बर 2024 से नए नियम होंगे लागू ।

उन्होंने बताया नगर पालिका भवाली वार्ड 1 से वार्ड 7 तक खण्ड विकास अधिकारी धारी तथा नगर पालिका भीमताल वार्ड 1 से वार्ड 9 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी भीमताल तथा नगर पालिका कालाढूगी वार्ड 1 से वार्ड 7 तक खण्ड विकास अधिकारी कोटाबाग तथा नगर पंचायत लालकुआं वार्ड 1 से वार्ड तक सहायक निदेशक डेरी विकास को नोडल अधिकारी नामित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने नामित नोडल अधिकारी को सम्बन्धित वार्ड के मतदान केन्द्रो व मतदान स्थलो का भौतिक सत्यापन कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page