नैनीताल । वरिष्ठ पत्रकार व नैनीताल समाचार के सम्पादक राजीवलोचन साह ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर डी एस ए मैदान में भगवा ध्वज फहराए जाने के औचित्य के बारे में पूछा है ।
उन्होंने पूछा है कि क्या नगर पालिका ने यह झंडा फहराने के लिये बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया है ? इस स्थान पर यह झंडा फहराने का क्या तर्क है । यदि यहां पर झंडा फहराया ही जाना था तो राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता ।