नैनीताल । सूचना विभाग नैनीताल के कर्मचारी दीवान गिरी गोस्वामी शुक्रवार को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए । उन्हें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी ।
गोस्वामी सूचना विभाग नैनीताल में वर्ष 2007 से 2023 तक लगभग 16 वर्ष तक कार्य किया । इससे पूर्व वे 1991 से जून 2004 तक राजकीय वेधशाला नैनीताल, जुलाई 2004 से 2007 तक जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में तैनात रहे । 2014 में तत्कालीन जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने दीवान गिरी को जिला सूचना जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अनुसेवक के रिक्त पद पर समायोजित करते हुए नियुक्ति प्रदान की। उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें जिलाधिकारी संविन बंसल व दीपक रावत ने सम्मानित भी किया।
उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में विदाई समारोह हुआ । जिसमें अपर जिला सूचना अधिकारी के.एल. टम्टा ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं माला पहनाकर उनके दीर्घायु एव खुशहाल जीवन की कामना की ।
अपने संबोधन में दीवान गिरी ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है । कहा 31 वर्षों की सेवा के दौरान सूचना विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा सभी पत्रकारों साथियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला । जिसको वे जीवन भर याद रखेंगे ।
जिला सूचना अधिकारी प्रभारी मीडिया सेन्टर हल्द्वानी से ज्योति सुन्दरियाल के साथ समस्त कर्मचारियों ने श्री गोस्वामी सेवानिवृत्ति की दूरभाष के माध्यम से शुभ कामानाऐं दी।
विदाई समारोह मे सेवानिवृत्त उपनिदेशक योगेश मिश्रा, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी रमेश लाल आर्या, मोहन फुलारा, प्रकाश पांडे, उमेश जीना, मुन्ना,होटल व्यवसायी अमर सिंह, एल आई यू से भीष्म सिंह, विकेन्दर राणा, दरवान सिंह गैड़ा के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।