शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप ।

 

काशीपुर। भवाली थाने में तैनात पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर लगभग आठ वर्षों से एक युवती की आबरू से खिलवाड़ कर अश्लील वीडियो के सहारे उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पीडि़ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि गांव का ही एक युवक पिछले लगभग 8 वर्षों से शादी के नाम पर गुमराह कर उसकी आबरू से लगातार खिलवाड़ करता आ रहा है।

 

आरोपी लगभग दो वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हो गया, जो आजकल वह भवाली थाने में तैनात है। पीडि़ता का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसी वीडियो के सहारे उसके साथ लगातार मनमानी कर रहा है। हालिया घटनाक्रम का जिक्र करते हुए पीडि़ता ने बताया कि बीते 17 मार्च को लगभग 1 बजे आरोपी पुलिसकर्मी की उसके मोबाइल पर कॉल आई। उसने मिलने के लिए काशीपुर में कलश मंडप के सामने बुलाया। लगभग 2:30 बजे जब वह मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मी ने युवती से यह कहकर मोबाइल ले लिया कि इसमें से उसके पर्सनल फोटोज डिलीट करने हैं, ताकि संबंधों के सबूत बचे ना रहें।

ALSO READ:  कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की दो और शाखाओं का हुआ शुभारम्भ । एक शाखा गौलापार व एक हल्दूचौड़ में खुली । कुल 48 हुई बैंक की शाखाएं । एक और शाखा का उदघाटन कल 25 मार्च को होगा ।

 

पीडि़ता ने जब अपना मोबाइल फोन आरोपी को देने से मना किया तो पुलिसकर्मी आग बबूला हो उठा। उसने गाली-गलौज करते हुए पीडि़ता के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे सड़क पर अधमरा कर दिया। इस दौरान जब मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी कानूनी कार्यवाही करने पर पीडि़ता को मौत के घाट उतारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। बेहोशी की हालत में घायल पीडि़ता को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए समीप के एक अस्पताल में पहुंचाया। साथ ही इसकी सूचना पीडि़ता के परिजनों को दी। युवती के साथ हिंसक मारपीट की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। घटना की सूचना मिलने पर टांडा उज्जैन चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

ALSO READ:  जिला बार एसोसिएशन के भगवत प्रसाद अध्यक्ष व दीपक रुबाली सचिव बने । उपाध्यक्ष शंकर चौहान व उप सचिव दीपक पांडेय बने।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page