नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा श्री रामलीला का मंचन 22 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा । 2 अक्टूबर को विजयादशमी का आयोजन किया जाएगा तथा 3 अक्टूबर को श्री राम राज्य अभिषेक सम्पन्न होगा।
इस संदर्भ में श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बवाड़ी ने किया ।
बैठक में तय हुआ कि विजयादशमी पर श्री राम को समर्पित भजन संध्या तथा सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया जायेगा।
बताया कि 24 सितंबर को श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा । जिस में सभी राम अनुरागियों को आमंत्रित किया है।
अध्यक्ष मनोज साह ने बताया श्री राम बारात 6 बजे सायं सभा भवन से प्रारंभ होगी ।
इधर सभा भवन में रामलीला की तालीम की जा रही है जिसमें अधिकाश पात्र की भूमिका में मातृ शक्ति तथा बालिकाएं नजर आएंगी ।
गिरीश भट्ट तथा सतीश पांडे ने नेतृत्व में ये बाल कलाकार तालीम में अभ्यास कर रहे हैं। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि श्री नंदा देवी महोत्सव में विशेष कार्य सहयोग के लिए मातृ शक्ति सम्मान समारोह 23 सितंबर को सभा भवन में 2 .30 बजे अपराह्न आयोजित किया गया है ।
बता दें 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा लगातार श्री राम लीला का मंचन करती आ रही है ।



