नैनीताल । हाईकोर्ट के कई अधिवक्ताओं की बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में हुई बैठक में हाईकोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने के प्रयासों का कड़ा विरोध करते हुए संवैधानिक रूप से स्थायी हाईकोर्ट को अन्यत्र स्थान्तरण करने का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया । बैठक में तय हुआ कि इस मसले पर अग्रिम रणनीति तय करने हेतु 19 अक्टूबर को हाईकोर्ट व नैनीताल जिला बार एसोसिएशन की आम बैठक हाईकोर्ट बार में होगी ।
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र पाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नैनीताल से हाईकोर्ट को किसी भी कीमत पर शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा । इस मसले पर व्यापक जन समर्थन जुटाया जाएगा । उन्होंने कहा कि नेताओं,अफसरों व भूमाफियाओं के गठजोड़ को ध्वस्त करने,पहाड़ी राज्य की अवधारणा को साकार करने की इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा । इस मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ ही नैनीताल जिला बार के अधिवक्ताओं की आम बैठक 19 अक्टूबर को हाईकोर्ट बार सभागार में अपरान्ह सवा बजे आयोजित होगी । जिसमें हाईकोर्ट शिफ्ट करने के प्रयासों का विरोध करने हेतु अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी ।
आज की बैठक में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एम सी पन्त,सैय्यद नदीम मून,आर एस सम्भल,त्रिभुवन फर्त्याल, दुर्गा मेहता, कमलेश तिवारी, जयवर्धन कांडपाल,निरंजन भट्ट,नवनीश नेगी,शिवानन्द भट्ट,योगेश पचौलिया,भुवनेश जोशी,कैलाश तिवारी,जे सी कर्नाटक सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page