नैनीताल । उत्तरकाशी के पुरोला में भीड़ हिंसा व धार्मिक उन्माद फैलाये जाने के खिलाफ शुक्रवार को विभन्न संगठनों ने कुमाऊँ आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल,मुख्यमंत्री व डी जी पी को ज्ञापन भेजे हैं ।
शुक्रवार को उत्तराखंड लोक वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह,विद्यापीठ,प्रयागराज के स्वप्निल,आजादी बचाओ आंदोलन के बसन्त भट्ट,उत्तराखण्ड महिला मंच की प्रो0 उमा भट्ट, माया चिलवाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महामंत्री दिनेश उपाध्याय,महिला संगठन की प्रो0 शीला रजवार आदि ने यह ज्ञापन भेजे । ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा गया । जिसमें अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को तत्काल रोकने की मांग की गई है । ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही धार्मिक आधार पर न करने की भी मांग की है ।
इधर भाकपा माले के नगर सचिव अधिवक्ता कैलाश जोशी,अधिवक्ता पंकज जोशी,राजेन्द्र असवाल,सुभाष जोशी आदि ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के माध्यम से ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में पुरोला की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है । कहा कि धार्मिक उन्माद फैला रहे लोग अल्पसंख्यकों की दुकानों में दुकान खाली करने के पोस्टर लगा रहे हैं और प्रशासन मौन बनकर तमाशा देख रहा है ।