नैनीताल । शहीद कैप्टन रमेश सिंह जूनियर हाई स्कूल तल्लीताल नैनीताल परिसर को पार्किंग घोषित करने के आदेश के खिलाफ नगर के नागरिकों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित किया गया है।
इस ज्ञापन में नगर के नागरिकों ने जिलाधिकारी नैनीताल से आग्रह किया है लगभग 1900 स्थापित शासकीय प्राथमिक विद्यालय (तल्लीताल, हल्द्वानी रोड, धर्मशाला के पास), जो कि ब्रिटिश शासन में स्थापित एक विरासत भवन भी है) को पार्किंग और अन्य वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है । पिछले एक साल से कुछ विशिष्ट लोगों द्वारा वाणिज्यिक व्यवसाय चलाने के लिए लाभ प्रदान किए जाने हेतु विद्यालय परिसर का प्रयोग करने का प्रयास किया जा रहा हैं। यह पार्किंग विद्यालय में पढ़ने वाले निम्न आय वर्ग के बच्चों के हितों के विरुद्ध है। साथ ही विद्यालय के समीप रहने वाले लोग जो कि नैनीताल ही नहीं वरन उत्तराखंड के ही नागरिक नहीं है वे अनावश्यक लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे है स्कूल के पास रहने वाले अधिकांश लोगों के पास अवैध आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज उपलब्ध हैं जो उन्होंने येन केन प्रकारेण प्राप्त कर लिए हैं। ऐसे लोगों द्वारा विद्यालय के आसपास सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है जो वर्तमान में कबाड़ इत्यादि का व्यवसाय कर रहे हैं। ऐसे में नगर के नागरिकों की मांग है कि विद्यालय की भूमि से कार पार्किंग गरीब बच्चों तथा विरासत भवन के दृष्टिगत हटा दी जाए।
इसके अतिरिक्त पार्किंग में वाहनों के दबाव से बलिया नाला क्षेत्र में भी दबाव पड़ेगा एक वाहन 8 क्विंटल से 30 क्विंटल के बीच में होता है और कई वाहनों की पार्किंग से बलिया नाला क्षेत्र में भी दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका है पूर्व में बलिया नाला और हरी नगर क्षेत्र से कई गरीब परिवारों को भी इसी के दृष्टिगत स्थापित किया गया था वर्तमान में पार्किंग मनाए जाने से भूगर्भिक दृष्टि से खतरा उत्पन्न हो सकता है।