नैनीताल । सामान्य परिवार के एक युवा ने संघ लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक परीक्षा में देशभर में 17 वां स्थान हासिल किया है। उसकी सफलता ने आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगारों को मेहनत कर ऊंचे लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी है। मूल रूप से अल्मोड़ा के दन्या व हाल शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल निवासी राहुल जोशी का भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। होटल कर्मचारी गणेश दत्त जोशी व ग्रहणी हेमा जोशी (हीरा) के बेटे राहुल ने 10वीं तक की शिक्षा शहर के सनवाल स्कूल में हासिल की जबकी इंटरमीडिएट भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल से  प्राप्त की । बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर से पास किया। राहुल की बहन मनीषा भी डीएसबी से ही कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर रही है। सेवानिवृत्त प्रोफेसर सीसी पंत के अनुसार राहुल ने आर्थिक कठिनाइयों के बीच सफलता हासिल कर साबित किया है कि मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page