नैनीताल ।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष बनाई गई शांति मेहरा ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर सरकार में अहम दायित्व दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए एक सम्मान है और वे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।
इस अवसर पर डॉ. मोहित रौतेला, प्रदेश सह संयोजक युवा मोर्चा उत्तराखंड , भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की शिक्षिका रश्मि नेगी तथा नगर मंत्री संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।