हल्द्वानी में अपने प्रेमी के लिये घर से 7 लाख के जेवर चुराने वाली युवती व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । चोरी की घटना की तहरीर मिलने के बाद थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी अभियुक्त के दौरान 11 मई को आरोपियों को चुरायी गयी चार चूडी सोने के, चार झुमके  सोने के, एक अंगूठी  सोने की , एक नथ  सोने की , दो गले के हार सोने के, एक चैन मय लाकिट  सोने व दो जोड़ी पायल चाँदी के साथ गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त आदिल ने अभियुक्ता रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात तय कर ली और उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया गया । अभियुक्ता रुमा नाज द्वारा उसकी बातों मे आकर 04 मई की सुबह अपने घर से अपने परिजनों का जेवर चोरी कर अभियुक्त को सौपकर घर आ गयी । जिसके बाद अभियुक्त आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर दिया गया ।पुलिस कार्यवाही में 11 मई को उ0नि0 पंकज जोशी मय हे0का0 दीपक अरोरा व कानि दिलशाद अहमद व म0कानि0 पुनीता पाठक के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं, 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद उप्र व महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गौला बाईपास पर स्लाइटर हाउस के पास से चोरी के जेवरों के साथ गिरफ्तार किया है जो थाना में मुकदमा एफआईआर नं0-133/22, धारा-380/411 भादवि पंजीकृत हैं, अभियुक्तो को समय से न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने घटना के त्वरित खुलासा करने वाली टीम को 2500/- रु0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page