नैनीताल । श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट द्वारा 21 मई से नयना देवी मंदिर प्रांगण में पहली बार नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन नयना देवी मंदिर के 140वें स्थापना वर्ष के अवसर पर हो रहा है । नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस इस वर्ष 29 मई को है ।
मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, सचिव हेमंत साह ने सोमवार को मन्दिर में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ के दिन 21 मई को प्रातः 8 बजे से क्लश यात्रा निकाली जाएगी । उसके बाद प्रतिदिन 7 बजे पंच देव पूजन, देवी पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे । कथा प्रवचन प्रतिदन 3 से 6 बजे के बीच होगा । कथा वाचक हल्द्वानी के आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी होंगे ।
27 मई को सन्दरकाण्ड अपरान्ह 1 के 3 बजे के बीच होगा । 29 अप्रैल को मन्दिर के स्थापना दिवस के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में श्री मां की पूजा अर्चना, 7 बजे कुल पूजा, देव पूजन,पूर्णाहुति 11बजे से, कथा प्रवचन 12 से 1 बजे, ततपश्चात व्यास पूजन,पुस्तक पूजन,कन्या पूजन व ब्राह्मण पूजन होगा । अपरान्ह 1 बजे से महाभण्डारा शुरू होगा । साथ ही शाम को भजन संध्या होगी । उन्होंने आम जनता से इस आयोजन को भव्य रूप देने में सहयोग का आग्रह किया है । साथ ही स्वयं सेवकों से इस पुनीत कार्य को सफल बनाने को कहा है ।
पत्रकार वार्ता में श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के उप सचिव प्रदीप साह, मन्दिर के मुख्य पुजारी बसन्त जोशी, घनश्याम लाल साह, प्रबंधक सुरेश मेलकानी आदि मौजूद थे ।
पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मानस खण्ड मन्दिर माला परियोजना में नैनीताल का नयना देवी मंदिर भी शामिल है । जिसके तहत पर्यटन विभाग द्वारा करीब 4.5 करोड़ की डी पी आर बनाई है । इस डी पी आर के अनुसार मन्दिर के धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार, मन्दिर के छत की मरम्मत,फर्श निर्माण, मन्दिर के समीप बहने वाले नाले की मरम्मत सहित अन्य कार्य होने हैं ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|