नैनीताल। श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 140वां स्थापना वर्ष  का नौ दिवसीय समारोह आज रविवार से शुरू हो गया। इस वर्ष मन्दिर परिसर में प्रतिदिन श्री मददेवी भागवत की कथा का वाचन हो रहा है जो आज भव्य क्लश यात्रा व अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ शुरू हो गया । जिसका समापन 29 मई को स्थापना दिवस के साथ होगा। आज इस धार्मिक आयोजन में जिलाधकारी वंदना सिंह भी शामिल हुई । उन्होंने मन्दिर के ट्रस्टी राजीव लोचन साह के साथ मन्दिर के मानस खण्ड मंदिर माला योजना के तहत होने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों और भी चर्चा की ।
    देवी भागवत की व्यास गद्दी पर विराजमान हैं, देश-विदेश में कथा करने वाले हल्द्वानी के प्रख्यात विद्वान आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी और उनके साथ निर्मल चन्द्र त्रिपाठी, चंद्रकांत त्रिपाठी, केवलानन्द, दीपक जोशी, भाष्कर जोशी और महेश भट्ट हैं। कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रातः जल पूजन हुआ, जिसमें सुहागन महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर मन्दिर परिसर में अवस्थित मंदिरों की प्रदक्षिणा की। उसके बाद पंचदेव पूजन, देवी पूजन आदि हुआ, जिसमें मन्दिर के ट्रस्टी प्रदीप शाह और मनोज चौधरी यजमान के रूप में सम्मिलित हुए। अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक कथा हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ ।
 इस अवसर पर श्री माँ नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव लोचन साह, हेमन्त कुमार शाह, प्रदीप शाह, घनश्याम लाल साह, महेश लाल साह, मन्दिर सलाहकार समिति के भीम सिंह कार्की, बृजमोहन जोशी, राजीव दुबे, एस. एस. यादव, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी, कार्यालय प्रभारी बसंत जोशी, प्रधान पुजारी बसंत बल्लभ पांडे, सभी आचार्य, कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थित थे । आज की कथा में देवी भागवत पुराण का महत्व और जामवंत तथा सयमंतक मणि का प्रसंग सुनाया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page