(राधा चन्द्रा)भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैंण के त्रिवेणी संगम तट के पार स्थित सुप्रसिद्ध माँ कालिका मंदिर में आज शनिवार से राम कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है । माँ कालिका मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने संगीतमय जयकारों व नगर की दर्जनों महिलाओं ने पारंम्परिक परिधानों में सजकर रामगंगा नदी से जल भर कर माँ देबी मंदिर से शुरू होकर माँ के जयकारों के साथ भव्य आकर्षक कलश यात्रा निकाल कर मां कालिका मंदिर पहुँची,जहा विधिविधान से व्यास दुर्गादत्त शास्त्री फलाहारी महाराज ने राम कथा का शुभारंभ कर वर्णन शुरू किया ।मंदिर के सचिव आनन्द प्रकाश लखचौरा ने बताया कि माँ कालिका मंदिर में पहली बार नगर वासियों, स्थानीय ब्यापारियों व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से राम कथा का आयोजन भव्य किया जा रहा है, जो अन्तिम दिवस -11 जुलाई को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। उन्होने सभी क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर राम कथा का श्रवण करने को कहा है।मंदिर समिति के आग्रह पर विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने विधायक निधि से मंदिर परिसर को पूरा टिन सैट से आच्छादित करने को कहा।
इस मौके पर माँ कालिका मंदिर मंदिर के मंडलाधीश धरमगिरी महाराज,विधायक प्रतिनिधि हिमानी नैनवाल,भूपालसिंह बंगारी,नंदन सिंह बिष्ट, उर्वादत्त सत्यवली,पं.नंदाबल्लभ पंत,प्रेम बिष्ट, मानू अग्रवाल नरेश अग्रवाल, कुन्दन सिंह बिष्ट, लीला बिष्ट, गोपाल बिष्ट, बालम नाथ,आदि भारी संख्या नगरवासी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे ।
————————-