नैनीताल । श्री राम सेवक सभा में आज फागोत्सव 2023के संदर्भ में बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता मनोज साह ने की तथा संचालन जगदीश बावड़ी तथा प्रो0 ललित तिवारी ने किया।बैठक में तय हुआ कि फागोत्सव 2023 , 27 फरवरी को होली जलूस के साथ 11बजे तल्लीताल धर्मशाला से प्रारंभ होगा जिसमें महिला होली दल ,स्कूली बच्चे ,गणमान्य लोग भाग लेंगे।महोत्सव का उद्घाटन 2बजे सभा भवन में होगा तथा महिला दल होली प्रस्तुत करेंगे।28फरवरी को 2बजे से महिला दल प्रस्तुति ,1मार्च को महिला होली ,2मार्च को रंग तथा चीर बंधन होगा ।3को आमल एकादशी ,4मार्च को महिला पुरुष एकल होली गायन,5 मार्च को बाल कलाकारों की प्रस्तुति तथा कवि सम्मेलन होगा। , 6 मार्च को बच्चो का स्वांग तथा 8मार्च को छलरी होगी।बैठक में मुकेश जोशी ने कहा को होली हमारी परंपरा है ।मिथलेश पांडे ने कहा की होली सांस्कृतिक लोक संगीत को प्रदर्शित करता है ।फागोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा प्रत्येक टीम के बेस्ट होलियर को सम्मानित भी किया जायेगा ।बैठक में अशोक साह ,राजेंद्र लाल साह ,आलोक साह,भीम सिंह कार्की ,डॉक्टर मोहित सनवाल, विजय लक्ष्मी ,अदिति खुराना ,सभासद प्रेमा अधिकारी ,दीपिका बिनवाल ,मीनाक्षी कीर्ति ,रानी साह ,,कमला ,कांता,निर्मला,हिमांशु ,रेनू ,विनीता,नीमा , गोविंदि ,ममता ,तनुजा ,ज्योति,पुष्पा,दीपा ,कमला ,विनीता ,दीप्ति,विमला ,सुमन,लता ,नीमा ,योगिता सुमन साह ,हीरा ,विस्वकेतु वैद्य एडवोकेट मनोज साह शामिल रहे। श्री रामसेवक सभा ने सभी नगरवासियों को होली में आमंत्रित किया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page