रानीखेत से यूकेडी के विधायक जसवन्त सिंह बिष्ट की पुत्री तारा के विवाह समारोह में 8 दिसम्बर 1990 में उ० प्र० के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव रानीखेत आए थे । तारा का विवाह प्रख्यात समाजवादी नेता पूर्व मंत्री प्रताप भैय्या के पुत्र अधिवक्ता ज्योति प्रकाश के साथ हुआ । मुलायम सिंह ने रानीखेत आकर वर – वधू को अपना आशीर्वाद दिया। तब अलग उत्तराखंड राज्य व मण्डल कमीशन के विरोध मे पूरे पहाड़ मे आन्दोलन चल रहा था और जनता मुलायम सिंह सरकार की आरक्षण नीति के विरोध में खड़ी थी । मुलायम सिंह यादव के रानीखेत आगमन की सूचना पर लोगों ने उनका विरोध किया । मुलायम सिंह यादव वापस जाओ के नारे लगाए , कई बसों में तोड फोड़ की गई । शादी वाले होटल त्रिभुवन में पथराव व आगजनी की घटनाएं हुई और पुलिस की निगरानी में बारात को विदा किया गया । आज भी जब शादी के स्मरण होते ही वह दृश्य सामने उपस्थित हो जाता है कि पहाड़ के लोग दिल से सरल सच्चे व इमानदार होते हैं अतिथि देवो भव की परंपरा को कायम रखते हैं परन्तु एक पुत्री के विवाह में ऐसा सत्कार कल्पना से परे था । हालांकि मुलायम सिंह ने अपने मित्र जसवंत सिंह व पूर्व मंत्री प्रताप भैय्या के साथ पूरी शिद्दत के साथ मित्रता निभाई ।