(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण(अल्मोडा़ ) बासोट -भिकियासैण मोटर मार्ग मे गड्ढों और रोड में घास और झाड़ी, विभाग को जगाने के लिए जनप्रतिनिधि भी ध्यान नही दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
भिकियासैण लोक निर्माण विभाग बासोट- भिकियासैण मोटर मार्ग में काफी समय से मोटर मार्ग पर पड़े गड्ढे भरने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, आलम यह है कि इस मोटर मार्ग पर आए दिन गाड़ियों के टकराने की घटनाएं होती रहती है,इसी मार्ग से अधिकांश ट्रक,कैन्टर आदि माल वाहक वाहन गुजरते रहते है, सड़क के दोनों और घास और झाड़ियां अत्यधिक बढ़ चुकी हैं, जिसकी वजह से आगे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं। रोड पर गड्ढे भी बहुत अधिक हो चुके हैं, जिन्हें भरने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से स्थानीय जनता ने भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया।
स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि विभाग को कई बार इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है,लेकिन विभाग कोई संज्ञान, नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने लोक विभाग भिकियासैण व रानीखेत के अधिकारियों से अपील की है कि यदि विभाग झाड़ियां व गड्ढे नहीं भर सकता है तो सड़क मार्ग में साइन बोर्ड लगाने की गुहार लगाई। जिससे आए दिन दुर्घटना घटने से बच सके और कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश नैनवाल किनारी बाजार भिकियासैण ने तुरन्त ही सम्बथित विभाग से उक्त रोड के गड्ढे भरने व झाडि़या काटने की मांग है।