नैनीताल । मल्लीताल गोपाला सदन में एक घर के बाहर स्वयं को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या करने वाले राजस्थान निवासी सौरभ पांडे के परिजन अभी यहां नहीं पहुंचे हैं । मृतक का पोस्टमार्टम भी अभी नहीं हुआ है ।
मल्लीताल कोतवाली के एस आई हरीश सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में थाने में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है । किँतु मौके पर मिले देशी तमंचे से गोली चलने के आरोप में मल्लीताल कोतवाली के एस एस आई जगवीर सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है ।पुलिस ने लाश 4 मार्च को अपरान्ह में मोर्चरी में रख दी थी । लेकिन 4 मार्च को सुबह 9 बजे सौरभ की मौत होने की जानकारी के बाद अब तक भी उनके परिजन यहां न पहुंचे । जिससे लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं । बताया गया है कि मृतक घटना की अगली रात पॉलिटेक्निक के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरा था । जहाँ उसका नाम पता दर्ज है ।
उल्लेखनीय है कि मृतक करीब चार सालों से गोपाला सदन निवासी एक महिला से एकतरफा प्यार करता था । हालांकि वह कई बार महिला से मिल चुका है । महिला का कहना है कि आरोपी ने उससे राजस्थान में फ्लैट दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये भी उधार लिये थे । लेकिन महिला से हुई फोन पर चैटिंग से पुलिस को कई जानकारी मिली हैं । पुलिस को अब मृतक के परिजनों के आने का इंतजार है । मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह के अवकाश में होने के कारण फिलहाल जांच एस एस आई कर रहे हैं ।