नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल द्वारा आचार्य नरेंद्र देव सेवा संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों  व अध्यापकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया । एन एस एस के स्वयं सेवियों ने स्वागत गीत व राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्र छात्राओं व स्वयंसेवियों द्वारा नंदा राजजात, हिलजात्रा, छोलिया आदि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
      एन एस एस शिविर के उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि  पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, प्रबंधक ज्योति प्रकाश, पूर्व छात्र डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू, राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ की प्रधानाचार्या तारा बोरा, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनु बिष्ट, प्रहलाद, आलोक कुमार, सागर सिंह, श्रीमती मुक्ता चौधरी, डॉ. नीलम जोशी, निशा बनोला, आलोक भट्ट, भावना शाह, नेहा आर्या, दिव्या, गोविंद बोरा, गोविंद सिंह नेगी  व अन्य शिक्षक, कर्मचारी व बी एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page