नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा 24 जुलाई को 9वीं इंटर स्कूल चैस चैंपियनशिप का आयोजन शैले हॉल नैनीताल क्लब में किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष ईश्वरी दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता का रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे रखा गया है । प्रतियोगिता दो वर्गों अंडर-13 और अंडर-17 में स्विस लीग पद्धति के आधार पर 6 चक्रों में खेली जाएगी । जिसमें समय सीमा 15 मिनट + 05 सेकिंड प्रति चक्र रखी गई है।
उन्होंने बताया कि अंडर-13 में एक से दसवे स्थान तक तथा अंडर-17 में एक से आठवें स्थान तक पुरस्कार दिये जाएंगे।
आयु वर्ग अंडर-7, 9, 11, 15 एवं बालिकाओं में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
टीम चैम्पियनशिप के लिए एक प्रत्येक विद्यालय से 4 खिलाड़ियों के नाम प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले देने होंगे। टीम चैम्पियनशिप में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को पुरस्कार दिया जाएगा।
आयु प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड या विद्यालय लैटर पैड में लिखित जन्म तिथि प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर तथा मुहर सहित लाना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क रु०- 500/-(पांच सौ) प्रति खिलाड़ी होगा । जो 21 जुलाई शाम 7 बजे तक गूगल पे नंबर- 9837176365 पर जमा करना आवश्यक है। इसके बाद एंट्री नहीं ली जाएगी।