नैनीताल । मल्लीताल अयारपाटा क्षेत्र स्थित होटल के कर्मचारी पर बाथरूम में नहा रही पर्यटक महिला का वीडियो बनाने का आरोप लगा है । महिला की शिकायत पर मल्लीताल कोतवाली में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
मल्लीताल कोतवाली पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को गाजियाबाद से आया एक दम्पत्ति अयारपाटा स्थित एक होटल में रुका था । शायं के समय पर्यटक महिला जब नहा रही थी तब वेंटिलेटर के स्थान से एक कर्मचारी राहुल कुमार निवासी अल्मोड़ा उसका मोबाइल से वीडियो बना रहा था । जिसकी भनक लगते ही महिला चिल्ला गई । जिसके बाद उसके पति ने 100 नम्बर में पुलिस को फोन किया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पूछताछ के लिये कोतवाली ले आई जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पर्यटक दम्पत्ति नैनीताल से लौट चुका है ।

ALSO READ:  आस्था अधिकारी को कॉमर्स में मिली 'पी एच डी' की उपाधि ।

नैनीताल । नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नैनीताल में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान माल रोड में जाम लगने पर पुलिस ने कॉलेज को नोटिस जारी कर कॉलेज का 5 हजार का चालान किया है ।
मल्लीताल कोतवाली के एस एस आई दीपक बिष्ट के अनुसार नैंसी कॉलेज द्वारा निकाले गए तिरंगा यात्रा के दौरान जाम लग गया और निर्धारित समय से अधिक अवधि तक यात्रा निकाली गई थी ।

ALSO READ:  सर्दियों में नगर पालिका चुनाव होने से नैनीताल में कम मतदान की आशंका ।

नैनीताल । गरमपानी क्षेत्र की एक महिला मंगलवार की अपरान्ह में नैनी झील में कूद गई । जिसे मौके पर मौजूद लोगों व नाव चालक धर्माराम ने बचाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।
महिला ने स्वयं को गरमपानी क्षेत्र का होना बताया है । मूलतः सौड़ निवासी नन्दी देवी पत्नी शिवराज सिंह को उनके परिजनों को सौंप दिया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page