*थाना प्रभारी एवं कार्यदाई संस्थाओं को सभी सुरक्षात्मक पहलुओं एवं निर्माण मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दिए निर्देश*
*प्रेस नोट*
डॉ० मंजूनाथ टी0सी0 एसएसपी नैनीताल ने गुरुवार को निर्माणाधीन थाना बनभूलपुरा एवं मल्ला काठगोदाम चौकी का स्थलीय निरीक्षण कर कोतवाली एवं चौकी के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के सभी पहलुओं की जांच की ।
उन्होंने सामग्री की गुणवत्ता, मानचित्र का अवलोकन करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि और थाना प्रभारियों को सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान रेवाधर मठपाल एसपी संचार नैनीताल, हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक, सुशील चंद्र जोशी प्रभारी थाना बनभूलपुरा, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, जयॉक पाण्डे, सहायक अभियन्ता अस्थाई निर्माण इकाई (मु०), प्रधान कार्यालय, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून, अरविन्द चमोली, वर्क सुपरवाईजर अस्थाई निर्माण इकाई (मु०), प्रधान कार्यालय, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून, हेम चंद्र सती प्रधान लिपिक, दीपा भवन लिपिक, हेमा ऐठानी पी०आर०ओ० समेत कार्यदाई संस्थाओं के अन्य सदस्य और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



