नैनीताल । सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता सेंट जोजफ कॉलेज ने जीत ली है । स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके मंगलवार शाम को खेले गए फाइनल में सेंट जोजफ कॉलेज ने लौंगव्यू पब्लिक स्कूल को 3-0 से पराजित किया ।
प्रतियोगिता के पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक व सी ई ओ निखिल मोहन थे । उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरुष्कार बांटे । प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । फाइनल मैच को देखने आज खुशगवार मौसम के बीच सैकड़ों लोग डी एस ए ग्राउंड में पहुंचे थे ।
मैच में रेफरी प्रेम बिष्ट, भगवत मेर, आदि व अर्जुन थे। खेल को सुव्यवस्थित करने हेतु मैदान की व्यवस्था के लिए चंदन, मनोज, वीरेंद्र व नरेंद्र आदि ग्राउंड मेन ने खेल का मैदान तैयार करने का महत्पूर्ण कार्य किया ।
इस मौके पर सी आर एस टी ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू ने अतिथियों का स्वागत किया और टूर्नामेंट के 75 सालों के ब्यौरा दिया । एसोसिएशन के महासचिव जगदीश बवाड़ी,पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एल एम साह,धर्मवीर शर्मा सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी इस समारोह में मौजूद थे । समारोह का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया ।
इस मौके पर संस्था द्वारा 2 वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित अहमद शिद्दकी व सुरेंद्र बिष्ट को प्रतीक चिन्ह व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच प्रत्यूष भट्ट सेंट जोसेफ कॉलेज व प्रॉमिसिंग प्लयेर केशव शर्मा लांग व्यू पब्लिक स्कूल रहे।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लेक इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, चौथा स्थान सनवाल स्कूल व अनुशासित टीम ट्रॉफी बिडला स्कूल नैनीताल को प्राप्त हुआ।
इस मौके सेंट जोजेफ़ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एलपीएस के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी, निशांत स्कूल प्रधानाचार्य तारा बोरा, भारतीय सैनिक स्कूल विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता , प्रो.नीता बोरा, पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र रावत, पदमश्री अनूप साह, अनिल गडिया,भुवन बिष्ट,राजीव लोचन साह, पूर्व सभासद नीतू बोहरा,विश्वकेतु वैद्य, कमलेश पांडे,अजय साह, आनंद सिंह बिष्ट, मोहित साह आदि मौजूद थे।