नैनीताल । नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में रविवार को खेले गए गवर्नर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट में युवा गोल्फरों ने अपना कौशल दिखाया। जिसमें सेंट जोसेफ और ऑल सेंट्स कॉलेज का दबदबा रहा ।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में बालक और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज और ऑल सेंट्स कॉलेज के खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर 12 वर्ग में रितिका भट्ट (ऑल सेंट्स कॉलेज) विजेता रहीं, जबकि यशिका (सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल) उपविजेता बनीं। 12 से 15 वर्ष की श्रेणी में निकुंज (सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल) ने बाजी मारी और आनियां शाह (ऑल सेंट्स कॉलेज) दूसरे स्थान पर रहीं। 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग में समैरा नारुला (ऑल सेंट्स कॉलेज) विजेता घोषित की गईं और गुरसिमरन कौर (सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल) उपविजेता रहीं।
अंडर 12 में सार्थक बोरा (लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि रितिक नैथानी (सेंट जोसेफ कॉलेज) उपविजेता रहे। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में विजय पांडे (बी.एस.एस.वी. नैनीताल) विजेता बने और गौरव वर्मा (सेंट जोसेफ कॉलेज) दूसरे स्थान पर रहे। 15 से 17 वर्ष की श्रेणी में आरव संधू (सेंट जोसेफ कॉलेज) ने जीत दर्ज की और निखिलेश चंद्र आर्य (लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल) उपविजेता रहे। सेंट जोसेफ कॉलेज ने ओवरऑल बॉयज कैटेगरी का खिताब जीता, जबकि लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल ओवरऑल रनर अप रहा।
टूर्नामेंट के अन्य प्रमुख आकर्षणों में गर्ल्स पुटिंग में समैरा नारुला (ऑल सेंट्स कॉलेज) और बॉयज पुटिंग में आरव संधू (सेंट जोसेफ कॉलेज) का शानदार प्रदर्शन शामिल रहा। मैक्स बर्डिज का खिताब रितिका भट्ट ने और मैक्स पार्स का खिताब सार्थक बोरा ने जीता।
ओवरऑल गर्ल्स कैटेगरी का खिताब ऑल सेंट्स कॉलेज ने अपने नाम किया, जबकि सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ओवरऑल रनर अप रहा।
पुरुष्कार वितरण स्टेट बैंक के प्रबंधक,सेंट जोजफ कॉलेज व लौंगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस दौरान गोल्फ क्लब के पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे ।


