नैनीताल। राज्य सम्पत्ति विभाग की आवसीय कालोनी ओक पार्क  निकट कुमाऊं मण्डल विकास निगम मल्लीताल में निवासरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने आवासीय कालोनी  में हो रहे रंग रोगन व मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता की जांच करवाने को लेकर  प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन  को पत्र सौंपा।
पत्र में उन्होंने बताया की  शासन द्वारा  आवासीय कालोनी में रंगरोहन , मरम्मत आदि कार्य के लिए बजट स्वीकृत किया  है जिसके फलस्वरुप कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के निर्माण शाखा नैनीताल से कार्य सम्पादित किया जा रहा है, लेकिन बीते 01 वर्ष से जो भी कार्य करवाया जा रहा हैं,  उसकी गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । बताया कई कमरों के अन्दर आधा अधूरा कार्य छोडकर  उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे  परिवारजनों  को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।
बताया की ठेकेदार से इस सम्बन्ध में कई बार बात की गई लेकिन फिर भी कोई  हल नहीं निकला।
वहीं जब  इस आवसीय कालोनी का निर्माण हो रहा था उस समय भी लापरवाही बरती गई। लेकिन  उसका भी मिली भगत से भुगतान कर दिया है । जबकि भुगतान रोका जाना चाहिये था । बताया बिल्डिंगों में काफी कमियां  थी  ।मरम्मत कार्य भी सन्तोषजनक नहीं हो रहा है जिससे अधिकारियों / कर्मचारियों में भारी रोष व्यापत है । कहा की इस संबंध में यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया एवम उचित जाँच नहीं कराई गयी तो  वह उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने को बाध्य होंगे।
जिसपर उन्होंने इस  प्रकरण पर शीघ्र उच्च स्तरीय जॉच कर उक्त ठेकेदार को  ब्लैक लिस्टेड घोषित कर उचित कार्यवाही की जाए।
शिकायती पत्र में  राकेश चन्द्र, के ० एस ० खत्री, अनिल कुमार दुबे , जय चन्द्र रतूडी , नरेन्द्र प्रसाद गोदियाल, अभय ध्यानी, जसवन्त रावत, अरविन्द ध्यानी, शान्ति प्रसाद तिवाडी,नरेश नेगी, जयदीप लखेडा ,अनुसुइया प्रसाद, वासुदेव मिश्रा, शूरवीर सिंह चौहान ,किशन बिष्ट,सिद्धार्थ रावत , पंकज यादव ,सुनील कुमार , संजय नेगी व उमेद सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।
ALSO READ:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -: शहर व गांव की वोटर लिस्ट में नाम होने को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । आज 11 जुलाई को मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ में हो सकती है सुनवाई ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page