नैनीताल  जिलाधिकारी  धीराज सिह गर्ब्याल ने नैनीताल मस्जिद तिराहा से जल संस्थान तक नाला नम्बर 23 को कवर्ड एवं चौड़ीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। श्री गर्ब्याल ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को नैनीताल मस्जिद तिराहा से जल संस्थान तक नाला नम्बर 23 को कवर्ड एवं चौड़ीकरण के लिए 10 दिन के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ के दौरान गुणवत्ता व समय का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें साथ ही नाले को कवर्ड करने के दौरान सफाई एवं भविष्य में सफाई के लिए नाले के अंदर प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे इस बात का ध्यान रखा जाय।
श्री गर्ब्याल ने अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन सिंह को निर्देश दिए है कि नाले के ऊपर जो विद्युत लाइन शिफ्ट होनी है उसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाएं। ताकि शहर में पार्किंग हेतु एक अच्छी व्यवस्था बन सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है जिसमें से 24 लाख की धनराशि जल संस्थान को पाइप लाइन हेतु शिफ्टिंग के लिए दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को मस्जिद में  स्नानागार के सौंदर्यकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि स्नानगार को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने शीघ्र ही संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

ALSO READ:  नैनीताल । टिफिन टॉप के रास्ते में तीन पेड़ एक साथ गिरे । रास्ता हुआ बन्द ।

नैनीताल ।  जिलाधिकारी ने वर्ष 2018 में ग्रांड होटल के  नीचे  क्षतिग्रस्त हुई माल रोड के 25 मीटर हिस्से की मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने श्री गर्ब्याल को अवगत कराया है कि टीएचडीसी ऋषिकेश द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग का टोपोग्राफीकल सर्वे कर दिया है एवं जियोलॉजिकल सर्वे 15 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगी तथा 30 अप्रैल तक डीपीआर प्रस्तुत कर दी जाएगी।
बैठक में एमडी कुमाऊं मंडल विकास निगम नरेंद्र सिंह भंडारी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page