नैनीताल । शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त राजकीय कार्यालयों में भष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने व भ्रष्टाचार के विरूद्व सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु एंटी-करप्शन हेल्पलाईन नम्बर- 1064 के बोर्ड समस्त राजकीय कार्यालयों में चस्पा करना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने व भ्रष्टचार के विरूद्व सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु एवं भ्रष्टाचार के विरूद्व जन-जागरूकता बढाये जाने हेतु एंटी-करप्शन हेल्पलाईन नम्बर- 1064 के बोर्ड कार्यालयों में चस्पा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से या फोन से भी कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कर सकता है।