नैनीताल।   हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को हुई शोक सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले की घोर निदा की गयी था इस हमले में मारे गए व्यक्तियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई ।

शोक सभा मे अधिवक्ताओं ने कहा कि इस मामले में सरकार दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर ठोस कानूनी कार्यवाही करे। ऐसे पर्यटन क्षेत्रों में सरकार को सुरक्षा के पूर्ण इन्तजाम करने चाहिए। भविष्य में इन घटनाओं की दोबारा से पुनरावृत्ति न हो तथा ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सारे राजनितिक दलों को एकजुट रहना चाहिये। शोक सभा में  दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी  ।

ALSO READ:  पर्यटक सीजन में नैनीताल में कैसे होगा ट्रैफिक नियंत्रण ? हाईकोर्ट में हुई बहस । पुलिस ने पेश किया प्लान । आई आई एम काशीपुर के निदेशक ने भी बताए सुझाव ।

 

शोक सभा में दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन,  डॉ.एम० एस० पाल चेयरमेन बार कौसिंल, डी० के० शर्मा (सदस्य बार कौसिंल ऑफ इंडिया), बी० पी० नौटियाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), रजत मित्तल उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, भुवनेश जोशी, राम सिंह सम्मल, प्रेम सिंह सौन, बी० पी० एस० मेर, वीरेन्द्र सिंह राठौर, विश्व प्रकाश बहुगुणा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, अहरार बेग, कुन्दन सिंह, प्रेम प्रकाश भट्ट,  सुखवानी सिंह, जयवर्धन काण्डपाल, भुपेन्द्र सिंह कोरंगा, दीप चन्द्र जोशी, विजय सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे।

  इधर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियो द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निदां की गई
    उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस नृशंसता के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे आज पूरी मानवता शर्मशार है
    राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली, सज्जन साह, इन्दर सिहं नेगी, पान सिंह सिजवाली, मनमोहन सिंह कनवाल, मुकेश जोशी मंटू, आदि ने शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page