नैनीताल । उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून (यूकॉस्ट) एवं विज्ञान भारती के सहयोग से विज्ञान लोकप्रियकरण समिति द्वारा नेचर वॉक हेतु एस बी एस महाविद्यालय रुदपुर विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं एवं शोधार्थियों को किच्छा बाईपास स्थित लेक पैराडाइज़ ले जाया गया। जहाँ प्रतिभागियों ने विभिन्न पेड़ पौधों, झील व अन्य आस पास की वेजीटेशन के बारे में जाना।
उक्त नेचर वॉक के दौरान विज्ञान लोकप्रियकरण समिति समन्वयक डॉ० भारत पांडे ने विभिन्न पौधों से प्राप्त होने वाले एक्सट्रैक्शंस व उपयोग के बारे में बताया। सदस्य डॉ० रवीश त्रिपाठी ने फ़्रेश वॉटर और लेक डाइवर्सिटी व विभिन्न मछलियों के बारे में बताया।
सदस्य डॉ० चंद्रपाल ने नेचर को साथ रख बिना पर्यावरण को नुक़सान पहुँचाए ही व्यवसायीक संभावनाओं को समझाया। इस मौक़े पर महाविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारी छात्र छात्राओं के साथ मौज़ूद रहे।