नैनीताल । राजकीय बालिका इन्टर कालेज मालधनचौड में राष्ट्रीय युवा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया।
 इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये साथ ही स्वामी विवेकानन्द की जीवनी से स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया।
जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना सिंह ने कहा स्वामी विवेकानन्द शिक्षा के जरिये विद्यार्थियों में सनातन मूल्यों के प्रति आस्था पैदा कर मनुष्यों के निर्माण में विश्वास रखते थे। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानन्द का देवभूमि से भी गहरी आस्था रही है। उन्होंने कहा आज उनका जन्म दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी बिन्दु साह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभायी गयी। जिसके तहत स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुसुमलता, बबीता शर्मा, कुंवर राम, रोहन बिष्ट, चन्द्रपाल आदि उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page