उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती का पेपर लीक होने के मामले में शनिवार को एस टी एफ ने रामनगर के चंदन सिंह मनराल को गिरफ्तार कर लिया । मनराल का रामनगर में मनराल स्टोन क्रशर रेता,बजरी सहित सरकारी विभागों में वाहन आपूर्ति काम है । उसके क्रशर में तीन बड़े ट्रक, तीन पोकलैंड मशीन, एक दर्जन से अधिक बसें(मनराल ट्रेवल्स),पिरूमदारा में 15 एकड़ भूमि,रामनगर में बहुमंजिला मकान,बैंकों में कई खाते हैं ।
एस टी एफ सूत्रों के अनुसार चंदन मनराल ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा की अगली रात कई परीक्षार्थियों से पैंसे लेकर उन्हें एक टेंपो ट्रेवलर में बैठाकर प्रश्न पत्र हल करवाया था । एस टी एफ इस भर्ती घोटाले में 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । चंदन मनराल के विभिन्न सरकारी विभागों में टैक्सियां किराए पर लगी हैं ।