पत्रकार वार्ता–
नैनीताल । कूर्माचल नगर सहकरी बैंक ने साइबर ठगी रोकने के सम्बंध में रिजर्ब बैंक के दिशा निर्देश पर अपनी बेवसाइट को ‘ बैंक- इन डोमेन’ में सफलतापूर्वक स्थान्तरित कर दिया है ।
बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने गुरुवार को बैंक मुख्यालय में पत्रकारों को बताया कि कूर्मांचल बैंक ने डिजिटल क्षेत्र में बहुत प्रगति की है और बैंक इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बैंक द्वारा विनियामक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये अपनी वेबसाइट को बैंक-इन डोमेन में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है। ऐसा करने वाला कूर्मांचक बैंक उत्तर भारत का प्रथम और भारत में प्रथम 10 नगरीय सहकारी बैंकों में से एक है।
बताया कि बैंक द्वारा लेन देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग में अब ग्राहकों को बिल डेस्क की सुविधा दी जा रही है, जिससे ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं। बैंक अपने लघु बचत खाताधारकों को वास्तविक समय में जमा की सुविधा प्रदान कर रहा है जो डिजिटल बैंकिंग की सुविधा का एक और उदाहरण है। बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु यू पी आई आधारित मोबाइल बैंकिंग के लिए प्रयासरत है।
पत्रकार वार्ता में बैंक के सचिव संजय साह तथा बैंक के अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, अखिल साह, सुनील लोहनी, संजय पाठक, हरीश चंद, विवेक कुमार पंत, अर्जुन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।